सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 फरवरी,20 ) । होली का पर्व हो और शराब की बात न हो तो शराबियों को सारे पकवान फीके लगने लगते हैं। वैसे तो सूबे में शराबबंदी लागू है, शराब की खरीद-बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध है, लेकिन सीवान जिले के मैरवा पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब को जप्त किया और साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। वहीं शराब तस्कर हरियाणा पंजाब से गन्ने के नीचे छुपा कर शराब ला रहे थे । जिसकी समय रहते पुलिस को इसकी भनक लग गई। जहां पुलिस ने जाल बिछाकर विदेशी शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं जप्त की गई शराब की कीमत 75 लाख रुपए बताई जा रही है। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।