अपराध के खबरें

विजेता बनकर सीवान पहुंची सभी महिला खिलाडियों का हुआ भव्य स्वागत


राजीव रंजन कुमार

सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व कला युवा संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित राजधानी पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खेल ग्राउंड में बीते दिनों दिनांक 25 फरवरी से दिनांक 27 फरवरी तक आयोजित चौथी आयोजित बिहार राज्य एकलव्य खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले सिवान का नाम गौरवान्वित किया है सिवान जिले कि खिलाड़ियों ने। आपकों बता दें कि पदक विजेताओं में शामिल खिलाड़ियों सिवान जिले के मैरवा आगमन होने पर आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निलम सिन्हा के नेतृत्व में फुल मालाओं के साथ सभी विजेताओं खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। आपकों मालूम हो कि मैरवा स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ियों ने बिहार राज्य एकलव्य रेड और एकलव्य ब्लू और बिहार राज्य हैंडबॉल संघ की बिहार ब्लू टीम इन सभी को पछाड़ते हुए बिहार राज्य हैंडबॉल संघ रेड टीम को चैंपियन विजै बनाने में सभी शामिल खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अपने बेहतरीन उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है।इस अवसर पर पर सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव व रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने मिडिया को बताया कि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की निक्की कुमारी, मधु कुमारी, रूबी कुमारी,निशा कुमारी, गुल्ली कुमारी, अंशु कुमारी, सिंधु कुमारी तथा सोनाली कुमारी शामिल इन सभी खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए इस ट्रॉफी पर कब्जा बिहार राज्य हैंडबॉल संघ को दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपकों मालूम हो कि बिहार रेड की कप्तान रुबी कुमारी बनाई गई थी इस आयोजित प्रतियोगिता में
जहां एकलव्य खेल प्रतियोगिता में बिहार राज्य हैंडबॉल संघ की दो टीमें में बिहार राज हैंडबॉल रेड और बिहार राज्य हैंडबॉल ब्लू दो टीमों का गठन किया गया था। जिसमें शामिल बिहार राज्य हैंडबॉल की रेड टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 8 महिला खिलाड़ी शामिल थी। तो वहीं बिहार राज्य हैंडबॉल संघ की टीम ब्लू में शामिल स्पोर्ट्स एकेडमी की मोनिका कुमारी और गोलकीपर निकेता कुमारी शामिल थी। जहां रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की इन सभी खिलाडियों ने बिहार रेड टीम के रूप में बिहार हैंडबॉल ब्लू टीम को 6-2 बिहार एकलव्य रेड को 10-7 और बिहार एकलव्य ब्लू को 9-0 से रौंदते हुए हुए सबसे ज्यादा इस प्रतिस्पर्धा में अंक अर्जीत कर बिहार हैंडबॉल रेड को विजेता का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सबसे बड़ी उपलब्धियों में शामिल इस जीत के पीछे सीवान जिले की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व जूनियर टीम की कोच राधा कुमारी तो वहीं टीम प्रबंधक विवेक कुमार सिंह की रणनीति काफी कारगर साबित रही।जहां मौके पर उपस्थित जिला सचिव ने मिडिया को बताया की पिछले वर्ष इन सभी महिला खिलाडियों ने अपने सीवान जिले हैंडबॉल टीम से खेलते हुए एकलव्य टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था।तो वही फूटबाल खेल में मैरवा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्टार स्ट्राइकर श्रुति कुमारी द्वारा दो मैचों में तीन धमाकेदार गोल दागने के कारण बिहार राज्य एकलव्य बालिका टीम को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। आपकों मालूम हो कि इस आयोजित फूटबाल प्रतियोगीता में दो राउंड खेली गई जहां दोनों ही राउंड में केवल श्रुति कुमारी द्वारा ही गोल किए गए। जहां पहले राउंड में बिहार राज्य फूटबाल संघ की टीम एकलव्य टीम से 1-0 से जीत दर्ज की जहां महिला खिलाड़ी श्रुति ने गोल किए तो वहीं दुसरे राउंड में भी श्रुति द्वारा 02 गोल किए गए जहां यह गोल ने बिहार फूटबाल संघ को विजेता का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वहीं बिहार राज्य फूटबाल संघ की टीम में शामिल कप्तान रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्टार फूटबालर साबरा खातून थी तो वहीं पल्लवी कुमारी और काजल कुमारी अपने मध्य क्रम को सम्भाले हुए तैयार खड़ी थी। इस बड़ी उपलब्धियों पर जिले के सभी खेलप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और सभी अपनी शुभकामनाएं और बधाइयां दी है सभी विजेताओं को।तो वहीं क्रीड़ाभारती सीवान के सचिव रोहित कुमार ने मिडिया को बताया कि क्रीड़ा भारती सिवान के द्वारा बहुत ही जल्द एक भव्य समारोह आयोजित कर अपने जिले का नाम गौरवान्वित रौशन करने वाली सभी महिला खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन की रिपोर्टिंग ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live