अपराध के खबरें

वामदल, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी पार्टियां तथा सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम

बेतिया/प०चम्पारण, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 फरवरी,20 ) । सीपीआई कार्यालय में सीपीएम के बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य का.प्रभुराज नारायण राव की अध्यक्षता में वामदल, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी पार्टियां तथा सामाजिक संगठनों की बैठक हुई ।
      बैठक में निर्णय लिया गया कि इण्टर परीक्षा को ध्यान में रखकर15 फरवरी को बिहार के सभी जिलों में सी ए ए, एन आर सी, एन पी आर के विरोध में जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा ।बेतिया में राज डेवढ़ी में 11 बजे से 3 बजे तक धरना होगा ।
     बैठक को सीपीआई के जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रान्ति, पूर्व विधायक रेवकान्त द्विवेदी, राधा मोहन यादव, अशोक मिश्र, योगेन्द्र शर्मा, ज्वाला कांत द्विवेदी सीपीएम के जिला कार्यकारी मंत्री चांदसी प्रसाद यादव, प्रभुनाथ गुप्ता, मो० हनीफ, वी के नरुला, शंकर कुमार राव भाकपा माले के सुनील कुमार यादव, रविन्द्र कुमार रवि, काजी नेसार साहब, अमजद खां, सैयद मोनासिर ने संबोधित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live