मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) ।
मुजफ्फरपुर जिला उद्योग केंद्र में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ जनजाति उद्यमी योजना के लाभुकों के द्वितीय किस्त की राशि का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस योजना अंतर्गत अधिकतम 1000000(दस लाख) के परियोजना के लिए उद्योग विभाग द्वारा बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट से वित्तीय मदद देने का प्रावधान है। उक्त राशि में 50% (अधिकतम पांच लाख) अनुदान के रूप में एवं 50% ब्याज मुक्त ऋण के रूप में है। महाप्रबंधक श्री परिमल कुमार सिन्हा ने लाभुकों को द्वितीय किश्त में प्राप्त राशि से मशीनरी एवं उपकरण खरीदते समय कंप्यूटर जेनरेटेड जीएसटी बिल लेने एवं राशि भुगतान आरटीजीएस /एनईएफटी/चेक से करने की हिदायत दी। उद्योग विस्तार अधिकारी अरविंद कुमार ने अच्छे क्वालिटी का सामान बनाने एवं बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार की उक्त योजना अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।श्री योगेंद्र कुमार उद्योग विस्तार पदाधिकारी ने खाद पदार्थ उत्पादकों को खाद्य सुरक्षा अनुज्ञप्ति लेने की सलाह दी श्री रणधीर नारायण जितेंद्र कुमार राम (उद्योग विस्तार अधिकारी एवं संतोष रंजन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वीके सिंह गिरीश कांत चौधरी सहित सभी कर्मी उपस्थित थे। आसीफ़ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।