समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंडान्तर्गत परसा गांव स्थित परसा उत्क्रमित मध्य विधालय में पठन पाठन ठप रहने के कारण गांववासियों में शिक्षकों के प्रति आक्रोश व्याप्त है । बताया जाता है कि इस जानकारी की खोज खबर लेने जब हमारे संवाददाता स्कूल पर गए तो परसा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ताला झूलते हुए नजर आया हैं । स्कूल में तैनात शिक्षक कहीं नजर नहीं आऐं । आस पास से पुछे जाने पर बताया गया कि स्कूल कभी कभी खुलता हैं । रोजाना पठन पाठन स्कूल में नहीं होने के कारण बच्चे की आमदनी कम है । इस स्कूल में बच्चे तो नामांकित है । लेकिन बच्चों का स्कूल में पठन पाठन नहीं होने और बंद रहने के कारण पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य चौपट हो रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि ऐही है हमारे बिहार की शिक्षकों की शिक्षा की कहानी । शिक्षा विभाग भी मौन है आखिर क्यों..??