अपराध के खबरें

भोलेनाथ बने दुल्हा,जयकारे से गूंजा विघापतिधाम




महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर निकली बारात झांकी , मांगलिक गीतों के बीच श्रद्धालुओं ने उतारी आरती  

एसडीओ ने हरी झंडी दिखा झांकी को किया रवाना


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 फरवरी,20 ) । भक्त व भगवान की मिलन स्थली के रूप में सुविख्यात विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में  आयोजित होने वाले दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के पहले दिन गुरूवार को शिव भक्तों व श्रद्धालुओं ने  शिव बारात की आकर्षक झांकी निकाली। विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से निकली बारात झांकी को एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने शिव पताका दिखाकर रवाना किया। इस दरम्यान रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ के प्रतिरूप के रुप में जब दुल्हा बने तो हर हर महादेव के जयकारों से संपूर्ण विद्यापतिधाम गूंज उठा । आकर्षक बारात की झांकी मलकलीपुर, मघैयपुर, केवटा, सरदारगंज होते हुए दलसिंहसराय पगड़ा, बसढिया,गढ़सिसई,धमनी पोखर सहित आसपास के गांवों की आंचलिक यात्रा के बाद विवाह स्थल पहुंचेंगी। जहां पारंपरिक तरीके से श्रद्धालु भक्त स्वागत करेंगे। झांकी में बैंड बाजे के साथ रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ,हाथी,घोड़ा, बंदर,भालू, ऊंट, बैल, बसहा, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, भूत-पिसाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे। बारात में रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ के वेश में राम चौरसिया, ब्रह्मा के रूप में निराला पंडित,विष्णु के वेश में कृष्णकांत गिरि, नंदी के रूप में कुणाल गिरि, मल्लिकार्जुन के वेश में लूटन साह,नारद के वेश में धोनी गिरि, कुबेर के रूप में अविनाश कुमार गिरि,इन्द्र के वेश में गोपाल कुमार गिरि,शनिदेव के वेश में सोनू कुमार गिरि,भिखारी के वेश में सुल्तान गिरी,हवाक के रूप में दिनेश गिरी के वेश को देख लोग आश्चर्य चकित थे। जगह-जगह बारात की मनमोहक झांकी को देखने लोगों की भीड़ जुटी रही। मांगलिक गीतों व नचारियों के बीच श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। इस दरम्यान पूरा इलाका हर हर महादेव की अनुगूँज से गुंजायमान हो उठा। विद्यापति परिषद अध्यक्ष गणेश गिरि कवि ने बताया कि बारात आगमन के पश्चात शुक्रवार को विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाजों के मुताबिक शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। विवाह मंडप को भी खूबसूरती के साथ सजाया गया है । शुक्रवार को बारात आगमन पर बारातियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। झांकी में जदयूू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह,डीसीएलआर ज्ञानेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष शिवजी पासवान,विद्यापति परिषद अध्यक्ष गणेश गिरी कवि,भूपेंद्र नारायण सिंह,रत्न शंकर भारद्वाज,चतुरानंद गिरि,चन्द्रमौलीश्वर सिंह,नवल गिरि,रामानंद गिरि,रामसकल यादव,उप मुखिया धर्मराज चैतन्य,कैलाश पासवान आदि मौजूद रहे । पदमाकर लाला की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live