सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । रेल लाइन का सीआरएस ने किया निरीक्षण । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत सुपौल - सरायगढ़ रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के सीआरएस कोलकाता से स्पेशल ट्रेन से सुपौल स्टेशन पहुंचे जंहा रेलवे के बड़े अधिकारी सीआरएस मोहम्मद लतीफ खान के साथ समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी भी साथ मे मौजूद रहे। जिन्होंने सबसे पहले सुपौल स्टेशन के एस & टी रूम और रिले रूम का जायजा लिया। वहीं उन्होंने सुपौल- सरायगढ़ रेलखंड के रेल ट्रैक पर मोटर टाँली से ट्रेको को जायज लेने निकल पड़े है । इस दौरान समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम सहित रेलवे के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि सुपौल -सरायगढ़ बड़ी रेल लाइन का कार्य पूरा हो चुका है जिसका आज सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया गया। जल्द ही अब इस पटरी पर ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि वो अभी निरीक्षण करने पहुंचे है साथ रेल बढ़ाये जाने के सवाल पर उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं कहा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।