पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20 ) । शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर धमौन पंचायत के वार्ड संख्या 13 में मिट्टी का घर के दीवार गिरने से एक की हुई मौत और एक घायल । मृतक की पहचान हेतनपुर निवासी वकील राय के 40 वर्षीय पत्नी कलिया देवी के रूप में हुई हैं । जिसकी मौत घटना स्थल पर ही दब जाने से हो गया। वही कलिया देवी के पुत्रवधू उषा देवी गम्भीर से जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पटोरी पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया ।वहीं घायल का इलाज जारी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।