अपराध के खबरें

समस्तीपुर के वरिष्ठ जदयू नेता व पूर्व मंत्री राम लखन महतो का निधन हजारों की उमड़ी देहावसान में भीड़

कृष्णा कुमार

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर के वरिष्ठ जदयू नेता व पूर्व मंत्री राम लखन महतो का निधन हजारों की उमड़ी देहावसान में भीड़ । समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ जदयू नेता राम लखन महतो का कल रात पटना मे निधन हो गया।वे करीब 74 वर्ष के थे।
आज उनके पैतृक गांव समस्तीपुर जिले के रामपुर जलालपुर मे स्व.महतो का पार्थिव शरीर पहुचते ही पूरा गांव मातम मे तब्दील हो गया। स्व.राम लखन महतो पिछले एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे। स्व.राम लखन महतो पहली बार 1995 मे समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर विधायक चूने गए थे।इसके बाद 2005 मे भी वे दूसरी बार विधायक चूने गये। स्व.राम लखन महतो वर्ष 1996 मे लालू मंत्रिमंडल में बिहार के खाध्य आपूर्ति मंत्री भी बने। इनके निधन पर जिला प्रशासन द्वारा गाडँ आँफ आँनर दिया गया।इस अवसर पर समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी विकाश बर्मन,पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता बैधनाथ सहनी,जदयू के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार बमबम, हरिशचंद्र प्रोद्वार, राजद के पूर्व एम. एल.सी रोमा भारती, राजद नेता चंदन कुमार, प्रिंसिपल स्नेहा, जदयू नेता बनारसी ठाकुर समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता ने स्व.महतो के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की।
लोगों के दर्शन के बाद पार्थिव शरीर  को बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट ले जाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कृष्णा कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live