अपराध के खबरें

कलयुग का कल्पतरु है श्रीरामचरितमानसरामायण पाठ महायज्ञ समारोह



राजेश कुमार "राजू"

मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । कलयुग का कामधेनु और कल्पतरु है श्रीरामचरितमानस रूपी महान ग्रंथ। उक्त बातें कहीं शनिवार को लडुआ पंचायत के ब्रह्म स्थान में आयोजित रामायण के अखंड पाठ महायज्ञ समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा । वक्ताओं ने यह स्पष्ट किया कि रामचरितमानस एवं रामायण के आदर्श पात्रों को जीवन में उतारने से आज भी सारी धरती स्वर्ग से सुंदर बन सकती है और राम राज्य का सपना साकार हो सकता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकालने के बाद ब्रह्म स्थान के प्रांगण में श्री रामचरितमानस प्रवचन एवं अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।समारोह को अरविन्द कुमार झा, शिवप्रसाद सिंह, सुमित कुमार झा, मुखिया प्रियंका प्रिया, पूर्व मुखिया विजय कुमार झा, मिठू झा, ध्रुव प्रसाद सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, कौशल प्रसाद सिंह, राम प्रवेश सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, धनेश्वर प्रसाद सिंह, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, संजय सिन्ह, पंडित रंजीत झा, पंडित अभय कुमार झा, पंडित वीर बहादुर झा, पंडित नीतीश कुमार झा, पंडित अंकित कुमार झा, आदि ने संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live