पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिले के जयनगर स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 48वीं वाहिनी एसएसबी के कमला बांध स्थित बीओपी के अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनको सामाजिक समरसता एवं सामाजिक चेतना उत्थान हेतु कार्य किया।इस अभियान के माध्यम से उन्होंने स्थानीय लोगों को खास कर जो किसान वर्ग है, उनके साथ बातचीत किया और उनके अंदर चेतना जगाने का कार्य किया।इस अवसर पर उनके बीच लघु कृषि यंत्र जैसे कि खुरपी, कोदारि, हँसुआ एवं अन्य जरूरत का सामान आदि चीजों का वितरण व उनके प्रयोग संबंधित बातों को किया गया।इस मौके पर जानकारी देते हुए स्थानीय सरपंच ने बताया कि ये एक अच्छी पहल है, ओर एसएसबी इस तरह का कार्य कर रही है, जोकि एक अच्छी बात भी है। इस तरह के कार्यशाला से स्थानीय लोगों और एसएसबी के बीच अच्छी समन्वय ओर संबंध प्रगाढ़ होंगे।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों एवं एसएसबी के जवानों की मौजूदगी रही।