अपराध के खबरें

समान काम के बदले समान वेतन व समान सेवा शर्त सहित विभिन्न माँगों को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल शिक्षकों का रहा जारी



शिक्षा व शिक्षक विरोधी सरकार से लड़ाई लड़ने का किया ऐलान

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले  के ताजपुर प्रखंड के बीआरसी भवन के प्रांगण में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, बैनर तले  समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडो के विधालयों से आये शिक्षक - शिक्षिकाओं ने समान काम के बदले समान वेतन व समान सेवा शर्त सहित विभिन्न माँगों को लेकर दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ हुए हैं।अपनी मुख्य माँगों के समर्थन में शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक सह अंचल सचिव पंकज कुमार वर्मा व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अहमद के नेतृत्व में धरने पर बैठे हुए है।दूसरे तरफ मोरवा प्रखण्ड में शिक्षक समन्वय समिति के प्रखंड सचिव सुमन कुमार झा एवं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका धरने पर बैठे हुए है।शिक्षको के मांगो के समर्थन में मंगलवार को पहुँचे वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक स्वर में वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा जब तक ये शिक्षा व शिक्षक विरोधी सरकार नए शिक्षकों (नियोजित)को पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान व समान सेवा शर्त,नियोजन इकाई से बाहर स्थानांतरण की सुविधा, वेतन संरक्षण का लाभ,पुरानी पेंशन योजना,सप्तम वेतन निर्धारण की विसंगति को दूर करने,पूर्व की भांति अनुकम्पा का लाभ एवं नए अनुकम्पा बहाली के नियम को शिथिल करने वाले तानाशाही सरकार को सबक सिखाने की बात कही।सरकार रोज एक नई तालिवान फरमान जारी करके नियोजित शिक्षको को हटाने पर तुले हुए है।सरकार ही शिक्षकों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर किया है।सरकार के विरोध में बार-बार प्रदर्शन करने के बावजूद शिक्षकों की मांगों को संज्ञान में नहीं लिए जाने पर आक्रोशित शिक्षको का कहना है।जबतक सरकार शिक्षको की मांग पूरी नहीं करेगी, तबतक यह हड़ताल जारी रहने का ऐलान किया है।शिक्षा व शिक्षक बिरोधी सरकार को सबक सिखाने की बात कहा।मौके पर मौके पर राजशेखर प्रसाद राय उर्फ भोला बिहारी,शबीर अहमद,आसिफ होदा,अनिल चौधरी,अशोक पासवान,शिव कुमारी,मो मुन्ना,अब्दुल सलाम,इंद्रपाल कुमार सहित सैकड़ो शिक्षकों उपस्थित थे।मोरवा में कृष्ण कन्हैया मिश्र,राजेश कुमार राजू,राजीव कुमार,चंद्रशेखर आज़ाद,सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live