अपराध के खबरें

संविधान बचाओ देश बचाओ पदयात्रा निकाली


केंद्र की मोदी सरकार लाठी गोली चला कर आवाज को बंद करना चाहती है : अजय कुमार

राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 फरवरी, 20 ) ।संविधान बचाओ, देश बचाओ पदयात्रा जत्था देसुआ से चलकर उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में घूमते हुए योगी चौक पहुंचा। केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई काला कानून CAA, NPR, NRC के खिलाफ नारा लगाते हुए सर्वप्रथम देसुवा हाई स्कूल तीन बटिया पर सभा किया गया। उसके बाद बलभद्रपुर गांव, बाबा चौक,योगी चौक पर सभा किया गया।
          सभा में CPIM राज सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड अजय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश मंदी की चपेट में है। रोजगार कम हो रहे हैं। कारखाना बंद हो रहे हैं। कारखाना बंदी के कारण छटनी जारी है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पढ़ाई महंगी हो गई ।इलाज महंगा हो गया है। आज छात्र नौजवान किसान मजदूर आंदोलन कर रहे हैं तो केंद्र की मोदी सरकार लाठी गोली चला कर आवाज को बंद करना चाहती है। आंदोलन को कमजोर करने के लिए CAA, NRC, NPR लाकर किसान मजदूरों की लड़ाई को हिंदू मुसलमान के नाम पर विभाजन करना चाहती है वक्ताओं ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार गरीबों के घर को उजाड़ने का फरमान जारी कर दिया गरीबों को वेगर वैकल्पिक व्यवस्था किए अगर सरकार घर उजाड़ती है, तो हमारा संगठन पुरजोर विरोध करेगी ।
       सभा को जिला सचिव मंडल सदस्य एवं वरीय अधिवक्ता कॉ मनोज कुमार गुप्ता, कॉमरेड सत्य नारायण सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री ललन कुमार, जिला अध्यक्ष रामसागर पासवान, संयुक्त मंत्री दिनेश पासवान, भोला महतो, पिंकू गोस्वामी, प्रमोद कुमार, कुंवर सहनी, रामबाबू राय, रजनीश, विनोद मिश्र, रामलगन राय, DYFI नेता बबलू कुमार, उमेश मलिक आदि नेताओं ने संबोधित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live