समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर शहर के चीनी मिल कैंपस स्थित वशिष्ठ सदन में अपोलो डेंटल हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन अपोलो डेंटल परिसर में किया गया। शिविर की अध्यक्षता एमडी डॉ० ज्ञानेंद्र कुमार ने किया और आए हुए मरीज को जांच करने के बाद बताते है कि जायदातर मरीज में मसूड़ों की समस्या पाया गया जिसका मुख्य लक्षण है मसूड़ों से खून आना खासकर ब्रास करने के दरमियान जिस के वजह से लोग ब्रश करना ही छोर देते हैं जो की और खतरनाक हो जाता है, मुंह से दुर्गंध आना, कभी- कभी दांतो में कनकनी या दर्द भी होने लगता है। महिलाओं में खास कर पुबर्टी स्टेज या गर्भवास्था में हार्मोनल परिवर्तन के कारण भी मसूड़ों में समस्या देखा गया है, खास कर गर्भवती महिला अपने दांत एवं मसूड़ों का अच्छे से ख्याल रखे नहीं तो कभी- कभी गर्भ में पल रहे बच्चों के सेहत पे भी असर पड़ता है। अगर इस तरह के कोई भी लक्षण दिखतो, मरीज अविलंब किसी दंत चिकित्सक से मिले, बगैर चिकित्सक सलाह के दावा ना ले।
सुबह एवं रात में नियमित ब्रश करें, मसूड़ों का मालिश करें, साथ ही संतुलित आहार ले। इस शिविर में लगभग 45 मरीजों का निशुल्क दंत परिक्षण किया गया। इस शिविर में डॉ दयानंद कुमार, डॉ० पी एन सिंह,डॉ फारूक आजमी, डॉ आई ए आजाद, घुंघुरू, कंचन माला, रिंकी कुमारी, अमरनाथ, कुन्दन यादव, धर्मदेव आदि ने सहियोग किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।