राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 फरवरी,20 ) । एन्वाइरन्मेंट एंड क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट पौधा वाले गुरुजी ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन के द्वारा 09 फरवरी 2020 को देर रात्री में राजकीय मध्य विद्यालय ढट्ठा (रोसड़ा) के सहायक शिक्षक व हिरमिया निवासी वीरेंद्र कुमार और अपर्णा कुमारी के परिणयोत्सव कार्यक्रम में एन्वाइरन्मेंट एंड क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट पौधा वाले गुरुजी ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन उपस्थित होकर वरमाला के समय वर वधु को कृत्रिम उपहार देने के बजाय इको फ्रेंडली उपहार के रूप में आम्रपाली आम का पौधा भेंट किया और वर-वधू को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। हरित उपहार के रूप में वर वधू पौधा पाकर खुशी जाहिर करते हुए अपने पवित्र हाथों से पौधरोपण कर वैवाहिक जीवन शुरू करने का संकल्प लिया। श्री सुमन जैसे ही पौधा के साथ वैवाहिक स्थल पर पहुंचते हैं तो वर यात्रा में शामिल सभी अतिथियों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था।
पौधा भेंट करने के उपरांत श्री सुमन संबोधित करते हुए कहा कि जन्मदिन शादी के सालगिरह शादी के अवसर पर पौधरोपण करने की संस्कार विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज हम लोग पश्चिमी सभ्यता को अपनाते हुए वर वधु को महंगे महंगे गिफ्ट भेंट करते हैं जो गिफ्ट एक दो साल में नष्ट हो जाता है। अगर हम वर-वधू को इको फ्रेंडली उपहार तो रूप में पौधा भेंट करते हैं तो जब जब वर वधू और उनके समाज के लोग उसका फल खाएंगे तो शादी को हमेशा याद करते रहेंगे। उन्होंने सभी वर यात्रियों से फलदान कार्यक्रम में भी पांच प्रकार के फल देने के साथ-साथ पांच प्रकार का फलदार पौधा देने की परंपरा बनाने के लिए अनुरोध किया। आज हम लोग फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार का फल देते हैं जो फल हमारी बेटी को नसीब नहीं हो पाता है। अगर फलदार पौधा देते हैं आने वाले 5 साल में उस पेड़ से फल फलेगा तो हमारी बेटी,दामाद और नाती - नातिनी सभी लोग एक साथ बैठकर खाएंगे और इससे हमारा पर्यावरण संरक्षण भी होगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित