समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 फरवरी,20 ) ।समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि सीएए का शिगूफा छोड़ बीजेपी देश को बांटने की साजिश कर रही है।
संविधान बचाओ-देश बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एनआरसी-सीएए और एनपीआर के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में जारी अनिश्चितकालीन "सत्याग्रह " को सम्बोधित करते हुए बिहार के समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि सीएए का शिगूफा छोड़ बीजेपी देश को बांटने की साजिश कर रही है। सीएए और एनआरसी को ‘संविधान की आत्मा पर हमला’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘आज संविधान पर संकट आ खड़ा हुआ है l संविधान को बचाने की जरूरत है l इस देश की धरती को हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोगों ने अपने खून और बलिदान से सींचा है। इस धरती पर सब का बराबर का अधिकार है। उन्होंने कहा कि आज के समय और सन्दर्भ में गाँधी जी और ज्यादा प्रासंगिक हो गए हैं क्योंकि उनके विचारों को नष्ट करने, विकृत करने की कोशिश आरएसएस-भाजपा द्वारा किया जा रहा है। संघ और भाजपा की आजादी के आंदोलन में कोई भूमिका नहीं है। श्री शाहीन ने कहा कि देश की पहचान हमारे संविधान और संस्कृति से है। यह देश और सभी धर्मो को जोड़े रखती है। संविधान पर आज जो आक्रमण हो रहा है, वह केवल संविधान पर नहीं, बल्कि हर नागरिक पर है। उन्होंने कहा कि उनके लिए संविधान सर्वोपरि है और संविधान में सम्माहित धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए देश के हर तबके को एकजुटता से तानाशाही ताकतों से लड़ना होगा। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।