अपराध के खबरें

पंचायत का विकास होगा तभी फिर से सरकार बनेगी : रविन्द्र कुमार सिंह

                                           

जदयू द्वारा विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष,सचिव का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आसीफ रजा 

मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 फरवरी,20 ) ।
मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत गायघाट प्रखंड के जारंग हाईस्कूल के मैदान में गुरूवार को जदयू ने विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र कुमार सिंह ने किया समाजवाद का मतलब है सभी लोग एक हो । समाजवादी विचारधारा का मतलब है कि किसी भी चीज का वितरण सभी के बीच हो। महिला के सशक्तिकरण का बात हो सभी धर्मो के बीच हो एवं बराबर हो । इसके लिए समाजवादी कहाँ जाता है । समाजवादी गांधी एवं लोहिया से प्रेरित होकर होता है। देश में ही नहीं दुनिया में यह विचारधारा हैं। जॉर्ज साहब के विचारधारा पर चलने की जरूरत है । संविधानिक पार्टी के अनुसार पंचायत को मजबूत करने के लिए बिहार के साथी व पार्टी के नेता युद्ध स्तर पर काम कर रहें हैं । पंचायत का विकास हो इसके लिए बूथ स्तरीय टीम का गठन किया । इसके आलोक में जिला इकाई, प्रखंड ईकाई व बूथ ईकाई के साथ एक बैठक की गई । बूथ  के अध्यक्ष व सचिव के सदस्यों को पार्टी का विस्तार करने को कहां गया है । सरकार की उपलब्धि को दिखाने की जरूरत संगठन को हैं ।बूथों पर काम करने वाले हमारे संगठन के मुल साथी हैं । इसलिए संगठन को मजबूत करना है । संगठन में कोई भी हो अपनी नेतृत्व क्षमता को बढ़ाए । प्रत्येक माह में दो बार पंचायत में बैठक करनी है। पंचायत के एक- एक बूथों पर  मजबूती से काम करना है । महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीणा यादव ने कहा कि बिहार में विकास होंगी । तभी बिहार आगे बढ़ेगा ।उन्होंने महिलाओं को काम करने विश्वास जगाया है । मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत 5000 रूपये देने का काम किया है । पोशाक योजना, साईकिल योजना आदि समेत कई योजनाओं की सौगात दी है । जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी ने कहां कि सभी अति पिछड़े समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है ।आरक्षण देने का काम किया है ।दलित महादलित के मेघावी छात्राओं को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर 10,0000 एवं दितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर 8000 की राशि देने का काम किए हैं । अनुसूचित जन जाति के लिए 19 छात्रावास राज्य सरकार के खर्चे पर निर्माण कराया गया हैं । वहीं बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता सीएम ने देने का काम किया । राज्य के महिलाओं को 35% आरक्षण, सात निश्चय योजना के अन्तर्गत हर घर नल, हर घर बिजली देने का भी काम सीएम ने किया । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए । सदुपयोग के लिए सोशल मीडिया हैं । इसके माध्यम से देश विदेश में जानकारी मिलती है । जिला संगठन प्रभारी अशरफ अंसारी ने बिहार के गौरव बिहार के विकास पर चर्चा करते हुए कहां कि अल्पसंख्यक समाज के लिए सरकार से 850 करोड़ की वजट है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता अशोक कुमार सिंह ने किया ।वहां धन्यवाद ज्ञापन ननू सिंह ने की । इस दौरान मौके पर जिला प्रवक्ता कुमार रमेशवर, गायघाट प्रभारी रामेश्वर सहनी, गायघाट के तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मृत्युन्जय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार पंकज, गायघाट के उपाध्यक्ष राजु कुमार, बंदरा के प्रभारी शंकर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। आसीफ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live