दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । दरभंगा राज्य के राजकुमार शुभेश्वर सिंह की चौहत्तरवीं जन्मदिवस के अवसर पर महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल अस्पताल कामेश्वर नगर दरभंगा में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है । यह आयोजन 20 फरवरी, 20 से 21 फरवरी 2020 तक संचालित होगा। संस्थान के पी. बनर्जी ने बताया की 20 फरवरी 20 को ऐलोपैथिक चिकित्सा तथा जांच शिविर के साथ रक्त एवं अंग दान पर संगोष्ठी होगी इसके बाद 21 फरवरी 20 को होम्योपैथिक चिकित्सा का आयोजन किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि डा.हर्ष नारायण झा, प्राचार्य दरभंगा मेडिकल कालेज विशिष्ट अतिथि राजकुमार रतनेश्वर सिंह तथा डा.रमण कुमार वर्मा होगें। उक्त शिविर की अध्यक्षता डा.एम.एम कोले करेंगे। चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।