समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के जिला एंव सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर झा को गया जिला में पदस्थापित किऐ जाने उपरांत आज उनके सम्मान में व्यवहार न्यायालय के अधिकारियों एंव कर्मचारियों ने कोर्ट सभागार में विदाई सम्मान समारोह आयोजित कर निवर्तमान जिला जज को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग, चादर व्यवहार न्यायालय के नाजिर कन्हैया प्रसाद व चन्द्रमोहन प्रसाद, रणवीर सिन्हा ने संयुक्त रूप से ओढ़ाकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर प्रथम अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव, अररिया जिला एंव सत्र न्यायाधीश पीयूष गोयल, एडीजे समस्तीपुर के साथ ही व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी रणवीर सिन्हा, मोहन प्रसाद, चन्द्रमोहन प्रसाद, राजेश कुमार, कोर्ट मैनेजर समीर, चपरासी व आदेशपाल गणेश भगत के अलावे अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह नवीन, रविशंकर चौधरी, राजेश कुमार वर्मा ( विधि संवाददाता ) सहित सैकड़ों न्यायिक कर्मचारी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।