पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिला के जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक सप्ताह पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता है।इसी कड़ी में जयनगर के अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर में पौधरोपण किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया।इस अवसर पर जयनगर के अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा लगभग आठ महीनों से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है।इस अवसर जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ रोनित कुमार ने कहा कि पेड़ हमलोगों के लिए जीवन के लिए बहुत जरूरी है।वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।इस अवसर पर रेडियंट स्टडी सर्किल के निर्देशक श्रीनाथ गुप्ता ने कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा यह पौधारोपण कार्यक्रम इक्कतीस सप्ताह से किया जा रहा है। पृथ्वी के बढ़ रहे ताप को संतुलित करने के लिए सबसे आवश्यक है पौधों का रोपण किया जाना। हमें अपने जनसंख्या के अनुपात को समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति का दो पौधों का रोपण किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी आगामी पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन दें सके। हमारे पूर्वज हमेशा पर्यावरण के लिए चिंतित थे आज हमें उसी परम्परा पर कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।इस अवसर पर जयनगर के अंचलाधिकारी संतोष कुमार,अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ रोनित कुमार ,रेडियंट स्टडी सर्किल के निर्देशक श्रीनाथ गुप्ता,दीपक सिंह,प्रशांत झा,बबलू गुप्ता(पूर्व सैनिक), संतोष कुमार शर्मा ,मनीष कुमार रोहिता,अरूण झुनझुनवाला,लक्ष्मण यादव,सोनू कुमार साह,अशोक कुमार यादव,रवि गुप्ता,पप्पू कुमार पूर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।श