राजीव रंजन कुमार
मढ़ौरा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्यसमिति व आइटी सेल की बैठक आयोजित की गई।
एक दिवसीय जिला कार्यसमिति व आइटिसेल के आयोजित बैठक में सारण जिला के सभी विधानसभा और सभी मंडलो के आईटी सेल संयोजक के नेतृत्व में आइटिसेल कार्यकर्तागण छपरा कचहरी पहुँचे।जहां जिला आईटी सेल के संयोजक कुमार भार्गव जी के नेतृत्व सैकड़ों आइटीसेल के पदाधिकारिगण और सदस्य मढ़ौरा में आयोजित बैठक में शामिल हुए।वहीं इस आयोजित बैठक को प्रदेश आइटिसेल प्रभारी रितेश रंजन,प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।सोशल मीडिया नेटवर्क के शक्ति से सभी को अवगत कराते हुए कहा गया कीआईटीसेल का चुनाव में अतिमहत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी होती हैं। जहां आइटिसेल सोशल मीडिया नेटवर्क के एक योध्या समान हैं।जहां वर्तमान समय में डिजिटल करण के क्षेत्र में सोशल मीडिया नेटवर्क का बहुत तेजी से विकास हुआ हैं और आज सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से समय समय पर जानकारियां और सूचनाएं आम जनता को आसानी से प्राप्त हो जाती हैं।जहां जन जन-तक आइटिसेल फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम और ट्वीटर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों पर चलकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई योजनाओं में शामिल आयुष्मान योजना,उज्जवला योजना,शौचालय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना अन्य सभी विभिन्न योजनाओं को सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से जन जन तक पहुचाने में एक अहम भूमिका भागिदारी होती हैं।इस मौके पर सोनपुर पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह,पूर्व विधायक ज्ञानचन्द्र मांझी,लालबाबू राय,जिला आइटिसेल सहसंयोजक निशांत राज, दिघवारा नगर आईटीसेल संयोजक दीपक गुप्ता,नगर युवा अध्यक्ष आदित्य कुमार पासवान, नगर प्रवक्ता अतुल कु०मिश्रा, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, पप्पु गुप्ता, आशिष रंजन चौहान,रवि रंजन सिंह एवं अन्य सभी गणमान्य आइटिसेल के सदस्य शामिल उपस्थित थे। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।