समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के पेंशन धारियों को बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन से जीवन प्रमाणीकरण एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के योग्य आवेदकों के निबंधन के संबंध में जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर समस्तीपुर के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समस्तीपुर सहित कार्यपालक नगर परिषद समस्तीपुर के साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत रोसरा, दलसिंहसराय को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पत्रांक 73 फरवरी 20 को जारी करते हुए कहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत सभी पेंशन धारियों को डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में भुगतान किया जा रहा है । जिससे कि मैं अथवा अन्य प्रकार के अपात्र लाभुकों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशन धारियों का आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण करने का निर्णय निदेशक सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार पटना के पत्रांक 56 दिनांक 15 जनवरी 20 के द्वारा लिया गया है । जिससे कि अथवा अन्य प्रकार के अपात्र लोगों की पहचान की जा सके । जिनके जीवन प्रमाणीकरण का यह कार्य 5 फरवरी 2020 से 31 मार्च 2020 तक शिविर के माध्यम से किया जाएगा । जिनका प्रमाणीकरण शिविर में नहीं हो पाएगा । वो सीएससी के माध्यम से अपना प्रमाणिकरण करवा सकते हैं । जिसमें लाभूकों को ₹5 मात्र का भुगतान करना होगा । इसके साथ ही निदेशक सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार पटना के पत्रांक 98 दिनांक 20 जनवरी 2020 के आलोक में मुख्यमंत्री पेंशन योजना के योग लाभुकों का आवेदन भी शिविर में लिया जाएगा । इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार माईकिंग की व्यवस्था के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी सूचित किया जाना है । ताकि उनके माध्यम से पेंशन धारी धारियों को सूचना प्राप्त हो सके । इसके साथ ही शिविर में प्राथमिक उपचार, पेयजल, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा आदि की व्यवस्था संबंधित पीएससी एवं थाना से मिलकर करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि इन सभी कार्यों के अनुसरण के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। वे अपने स्तर से दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त कर सूचना निदेशालय को उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही तिथि कार्यक्रम का निर्धारण तारिका के अनुसार किया जाएगा । उन्होंने निर्देश दिया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी पंचायतों में कर्मियों की बैठने की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था तथा पंचायत सचिव एवं विकास मित्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे । उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी शशांक शुभंकर सहित विकास आयुक्त समस्तीपुर के साथ ही सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग समस्तीपुर द्वारा जारी किया गया है । उपरोक्त जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज के द्वारा पत्रकारों को दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।