अपराध के खबरें

सामाजिक परिवर्तन के लिए वंशवाद के खिलाफ है मेरी लड़ाई : रजनीकांत पाठक


महिला सशक्तीकरण तथा रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए आपकी आवाज बन सड़क से सदन तक परिणामदायक संघर्ष, स्नातक मतदाताओं से किया अनुरोध

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम
 
दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 फरवरी,20 ) । दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले विधान परिषद् चुनाव के निमित्त बखरी के टून्ना बाबू प्लाजा में आयोजित स्नातक मतदाताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भावी प्रत्याशी बखरी के लाल सामाजिक कार्यकर्ता तथा समाजवादी नेता पूर्व उप मुख्य पार्षद स्वर्गीय दिनेश पाठक के पुत्र रजनीकांत पाठक ने कहा कि इस चुनाव में मेरी लड़ाई वंशवाद के खात्में के लिए है। इसलिए नव संकल्प, नव विकल्प के साथ आप सभी मुझे आशीर्वाद दे, ताकि आपके आशीर्वाद से मैं विधान परिषद् के लिए निर्वाचित होकर मिथिला के विकास, क्षेत्र के धार्मिक स्थानों को पर्यटन स्थल में विकसित करने, नियोजित एवं वित्त रहित शिक्षकों की मांगो को समाधान के लिये प्रयास, बेगुसराय में दिनकर विश्विद्यालय की स्थापना, महिला सशक्तीकरण तथा रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए आपकी आवाज बन सड़क से सदन तक परिणामदायक संघर्ष करूंगा। उन्होंने उपस्थित स्नातक मतदाताओं से अनुरोध किया कि दलीय सीमा सहित जात, धर्म से ऊपर उठकर दिल से अपना प्रथम वरीयता का मत देने की कृपा करेंगे। श्री पाठक ने बताया कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन 2020 चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ी है, जिसमें 60-70 प्रतिशत मतदाता युवा हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। इसलिए इस बार का चुनाव अन्य चुनाव की तरह चुपके से नहीं होगा, बल्कि पूरी जागरूकता व जोश के साथ होने जा रहा है। यहीं कारण है कि यह चुनावी फ़िजा दल नहीं, दिल तय करने जा रहा है। साथ ही लोगों के मन में वर्तमान एमएलसी के व्यवहार के प्रति जो जबर्दस्त रोष है वह उनके नाकामी का परिचायक है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध शिक्षक व विद्वान प्रशिक्षक डा विक्रांत भास्कर, शिक्षक नेता मिथलेश कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के नगर सचिव रणधीर कुमार, शिक्षक नेता विजय कुमार सिंह ने रजनीकांत पाठक को सबसे योग्य कर्मठ प्रत्याशी बताते हुए प्रथम वरीयता का वोट देने का आह्वान किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता व कवि डा सलाहउद्दीन खान की अध्यक्षता व पूर्व मुखिया व अधिवक्ता मधुसूदन महतों के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने दरभंगा स्नातक क्षेत्र से वर्तमान विधान पार्षद पर वादा खिलाफी एवं मतदाताओं की सुधि नही लेने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रहार किया।कार्यक्रम को उप मुख्य पार्षद मंटून सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद संगीता राय, पार्षद नीरज नवीन, मनोहर केसरी, प्रो आजाद सिंह राठौर, बखरी विकास क्लब के अध्यक्ष व शिक्षक कौशल किशोर क्रांति, प्रेम किशन मन्नु, किसान कृष्णदेव राय, श्री विश्वबंधु पुस्तकालय बखरी के सचिव डा आलोक आर्यन, आनंद चन्द्र झा, प्रशांत कुमार देव, गौडीकांत ठाकुर, विनोद शर्मा, क्रांति राय, जवाहर सहनी, बिहारी शरण चौधरी, गौरव कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रिंस सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया । अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live