मिथिला हिन्दी न्यूज टीम
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी, 20 ) । समस्तीपुर जिले में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेस और पुलिसकर्मियों ने पुलिस केन्द्र के मैदान में किया वृक्षारोपण । समस्तीपुर जिले के दूधपुरा स्थित पुलिस केन्द्र परिसर में "पुलिस सप्ताह" कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेस और पुलिस कर्मियों द्वारा परिसर ग्राउण्ड में वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण में स्थानीय लोगों के साथ ही ग्राम पंचायत दूधपुरा के मुखिया सहित दर्जनों पत्रकारों के साथ सदर पुलिस उपाधीक्षक दलसिंहसराय कुन्दन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित उदय कुमार, पुलिस मेस अध्यक्ष के साथ ही कई निजी स्कूल के संचालक सहित छात्र छात्राएं शामिल हुऐ । मौके पर वृक्षारोपण उपरांत अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार के द्वारा समस्तीपुर जिले के पत्रकारों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व समाचार संकलन कर पुलिस कर्मियों को सहायता प्रदान करने को लेकर प्रशस्तिपत्र के साथ ही गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया । सम्मान पाने वाले आज से वरिष्ठ पत्रकार शिवचंद्र झा, सीटीजन आवाज रौशन कुमार चौधरी, आज तक चैनल जहांगीर आलम, साधना न्यूज अफरोज आलम, मिथिला हिन्दी न्यूज राजेश कुमार वर्मा, हमारा समाज उर्दू मो० जमशेद, नवबिहार टाईम्स नीतीश कुमार, दैनिक भास्कर मोहन कुमार मंगलम, छायाकार उषित चन्द लाल, तरुण कुमार, सन्मार्ग ब्यूरो प्रमुख प्रमोद कुमार प्रभाकर, एनडीटीवी हरेश्वर दादा, क्राईम खबर नंद कुमार चौधरी, सहारा संजय कुमार राजा, छायाकार विजय कुमार सिन्हा, डीडी न्यूज कृष्णा कुमार चन्द्रवंशी, मो० फिरोज उर्फ झुन्नू बाबा, दैनिक जागरण अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, पंचायत भारती न्यूज इत्यादि के साथ ही दर्जनों अन्य पत्रकार मुख्य शामिल है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।