समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले में यातायात व्यवस्था चरमराई, यातायात नियमों का अनुपालन नहीं, जिला प्रशासन मौन । यातायात व्यवस्था का अनुपालन सही ढ़ंग से नही किऐ जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती हैं ।ऐसा ही नजारा इन दिनों शहर के सड़क मार्गों पर दिखाई दे रहा है। मालूम है की समस्तीपुर शहर में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक दो पहिए, चार पहिया वाहन से परीक्षा केन्द्र तक छात्राओं के साथ आते जाते हैं। जिससे शहर में आगुन्तकों का बढ़ा हुआ दृश्यमान है । ज्ञात है कि विगत 04 दिनों से शहरवासी जाम की जाम की स्थिति में घंटों जूझते नजर आ रहे हैं। वहीं यातायात व्यवस्था सुलभ कराने वास्ते चौक चौराहे पर प्रतिनियुक्ति लिए हुए यातायात पुलिस मूकदर्शक बने नजर आते हैं। आज बृहस्पतिवार को 11. 40 बजे के करीब छात्रों को परीक्षा केंद्रों से छुटकारा मिला । जिसके बाद सड़क मार्ग का नजारा ही बदल गया। पैदल यात्री के साथ ही दो पहिया पर सवार वाहन चालकों की चाल में धीमी गति में आ गई । शहर की सड़कों पर यातायात ठप सी पड़ गई। पैदल यात्रियों के साथ - साथ दोपहिया वाहनों की लंबी कतारें शहर के ताजपुर रोड, धरमपुर, पुसा रोड, केईइंटर कॉलेज रोड, ओवरब्रिज मुख्य मार्ग के साथ ही काशीपुर, गर्ल हाई स्कूल रोड, इत्यादि सड़क मार्ग पर घंटों जाम लग गई। पैदल चलने तक की जगह नहीं मिल रही थी। वही यातायात व्यवस्था को सुलभ कराने के लिए चौक चौराहों पर नियुक्त यातायात पुलिस देखने को भी नजर नहीं आ रहे थे। हमारे संवाददाता जब घंटों जाम में फंसे रहे तो ताजपुर रोड सड़क मार्ग पर भोला टॉकीज गुमती के निकट के जाम की स्थिति का जायजा लिया तो पाया गया कि अनियंत्रित तरीक़े से दो पहिया वाहन के चालकों द्वारा आगे जाने की होड़ में यातायात नियमों को नजरअंदाज कर अपनी वाहन को चलाने के चक्कर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रहा है। वहां पर ऐसा ही नजारा दिखा ।एक तरफ पुलिस प्रशासन दुपहिया वाहनों की चेकिंग करते नजर आते हैं। लेकिन वरीय पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था को सुलभ कराने की दिशा में कोई ठोस पहल करते नजर नहीं आती है। जिसके कारण शहरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए दुपहिया वाहन सवार चालक यातायात नियमों का सही से पालन नहीं कर अनियंत्रित वाहन चलाने की दुश्वरी भरा कार्य करते हैं। अगर यातायात पुलिस यातायात नियमों को सही ढंग से पालन करना सुनिश्चित करें तो यात्रियों को जाम की झाम की समस्या से जरूर छुटकारा मिल सकता है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।