अपराध के खबरें

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 फरवरी,20 ) । आशा सेवा संस्थान के तत्वावधान में नारायणपुर डढ़िया, समस्तीपुर में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे कोरोना वायरस से होने वाले दुष्प्रभाव,लक्षण और उससे बचने के उपाय बताये गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता एनo सीo एलo पीo के राज्य संयुक्त सचिव एoकेo वर्मा  ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा की कोरोना वायरस ( सीओवी ) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है । जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है । इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है । इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था । डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं । अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है । 
    इस बीमारी के  संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं, यही इसका लक्षण है । यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है । इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है । यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था । इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए । इससे बचाव के लिए  हाथों को साबुन से धोना चाहिए । अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है । खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें । जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें । वहीं अंडे और मांस के सेवन से बचें इसके साथ ही जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें । मौके पर मनीष कुमार, अंकित कुमार, अंकज कुमार, विशाल कुमार, हिमांशु कुमार, रिंकी कुमारी, आदि मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live