सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) । श्याम बसंत महोत्सव का होगा आयोजन । सुपौल जिले में सदर बाजार स्थित राम जानकी ठाकुर बाड़ी में आगामी आठ और नौ तारीख को श्याम बसंत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए आयोजक मंडली के संदीप कुमार ने बताया कि श्याम बसंत महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के भजन गायक और गायिका भी शिरकत करेंगे जिसमे रेशमी शर्मा ,अमित पोद्दार ,राज पारिख,परविंदर पलक सहित कलकत्ता के डांस ग्रुप शामिल हो रहे है ।इसके लिए भव्य पंडाल का आयोजन किया जा रहा है।महोत्सव में सैकड़ों लोग निशान यात्रा में शामिल होंगे । कुणाल कुमार की रिपोर्टिग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।