पटना में रिलायंस डिजिटल का दूसरा सर्विस सेंटर है इस सर्विस सेंटर में रिलायंस डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक जंक्शन के साठ से ज्यादा प्रोडक्ट की सर्विस प्रदान की जाएगी ।
पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी कांटी फैक्ट्री रोड में रिलायंस रिसक्यू नाम से रिलायंस डिजिटल का सर्विस सेंटर का शुभारंभ हुआ । यह पटना में रिलायंस डिजिटल का दूसरा सर्विस सेंटर है इस सर्विस सेंटर में रिलायंस डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक जंक्शन के साठ से ज्यादा प्रोडक्ट की सर्विस प्रदान की जाएगी । शुभारंभ कार्यक्रम में रिलायंस रिसक्यू के जेड एसएम युनुस शेख,आर एस एम अमित कुमार बी एस एम अंशुमन व शौर्या एंटरप्राइजेज के नीरज कुमार उपस्थित थे। रिलायंस रिसक्यू का यह सेंटर शौर्य इंटरप्राइजेज के नीरज कुमार की देखरेख में संचालित होगा इस सर्विस सेंटर के माध्यम से रिलायंस डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक जंक्शन के ग्राहकों को टेन टू टेन 365 दिन की सर्विस प्रदान की जाएगी बिहार की राजधानी पटना समस्तीपुर बेगूसराय गोपालगंज छपरा सिवान व हाजीपुर में इस सर्विस सेंटर के माध्यम से ग्राहकों को सर्विस प्रदान की जाएगी । अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।