राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत खानपुर प्रखंड के शोभन राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बजरंग दल प्रखंड संयोजक आनंद कुमार झा ने किया जबकि संचालन विहिप महामंत्री दीपक कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विहिप के उत्तर बिहार के धर्म प्र सारक अनिल जी एवम एवं अमित जी ने आगामी रामनवमी पर आयोजित रथ यात्रा कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में संगठन विस्तार पर भी विमर्श किया गया एवं संतोष कुमार को बजरंग दल खंड संयोजक, रितेश कुमार राय को खंड सहसंयोजक, सोनू कुमार झा को बजरंग दल उपखंड संयोजक एवं हिमांशु कुमार को बजरंग दल उपखंड संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार झा गणेश चंद्र झा रामबली झा मदन झा राम सजन झा चंदन धीरज विक्कू रितेश अंकुर छोटू अमन सोहन रविशंकर सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।