अपराध के खबरें

तेल टैंकर ने मारा धक्का,साईकिल सवार एक छात्रा हुई घायल



आईसा कार्यकर्ताओं ने दुर्घटनाग्रस्त छात्राओं को पहुंचाया अस्पताल इलाज जारी

बी.आर.बी. कॉलेज के दोनों छोड़ से अवैध पार्किंग हटवाए प्रशासन - सुनील  

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 फरवरी, 20 ) । समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड मेेंं उज्वाला बैंक के पास बिट्टू कुमारी साइकिल से अपने घर लटबासेपुरा कोचिंग से लौट रही थी । इसी दौरान अनियंत्रित तेल टैंकर छात्रा को रौंंद दिया जिसे छात्र संघ के कार्यकर्ता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज सोनू कुशवंशी रवि कुमार दीपक यादव ब्रजेश यादव एवं स्थानीय लोगों की सहायता से डॉ मंजुला के यहां भर्ती कराया गया जहां से इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं दुर्घटना के बाद भागने के क्रम में बीआरबी कॉलेज के छात्रा मांडवी कुमारी बेलारी उजियारपुर कॉलेज से फॉर्म जमा कर घर लौटने रही थी जिसे कॉलेज के बाहर मोटरसाइकिल एवं ई रिक्शा ने धक्का मार दिया छात्रा जख्मी हो गईl इसे आइसा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज उसके माता-पिता एवं आइसा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चल रहा है वही आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने जिला- प्रशासन से मांग करती है कि जिला मुख्यालय से मुसरीघरारी तक दोनों तरफ से अवैध पार्किंग को हटाया जाए एवं बीआरबी कॉलेज गेट के बाहर अवैध रूप से बालू गिट्टी के ट्रक को पार्किंग किया जाता है और कई एजेंसियों के गाड़ियां वहीं पर उतारी जाती है इस पर रोक लगाई जाए अन्यथा आईसा आंदोलन करेगी l समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live