मैरवा/सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) । सीवान जिलान्तर्गत मैरवा थाना के छोटका मांझा गांव के समीप गत दिनांक 23 फरवरी की संध्या एक युवक को गोली मारकर अपराधियों ने उसकी बाइक को लूटकर इस घटना को अंजाम दिया था। जहां इस घटनाक्रम पीछे जो अपराधी शामिल थे उन्हें आज जिले टी पुलिस टीम ने छापेमारी कर दबोच लिया है। जहां मौके से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है वहीं इस मामले में आज शनिवार की दोपहर सिवान एसपी अभिनव कुमार ने प्रेसवार्ता कर मिडिया को जानकारी दी और उन्होंने बताया कि दिनांक 23 फरवरी की संध्या इस बाइक लूटकांड की घटना के बाद इस मामले के उद्भेदन करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जहां इसमें जिले की मैरवा सर्किल के पुलिस निरीक्षक अरविद कुमार, मैरवा थानाध्यक्ष विनोद कुमार और दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार इस टीम में शामिल किए गए थे। और टीम के द्वारा इस कांड में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी मझवलिया मोड़ से की गई है। जहां इसमें जिले के जीरादेई के ठेपहां महादेवा टोला निवासी प्रिस यादव और मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा गांव निवासी विक्की कुमार शामिल हैं। जहां से इन दोनों के पास से एक नाइन एमएम का पिस्टल, और चार राउंड कारतूस और इस घटनाक्रम कांड में इस्तेमाल एक अपाची बाइक और दो मैगजीन को को बरामद किया गया है। वहीं पूछताछ के क्रम में इन दोनों अपराधियों ने बताया कि इस कांड में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल हैं इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है। जहां बहुत ही जल्द इस घटनाक्रम में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं पुलिस टीम ने घटना में शामिल इनके सभी आपराधिक मामलों इतिहास को खंगालाने में जुट चुकी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।