अपराध के खबरें

नियोजित शिक्षकोंं का धरना- प्रदर्शन तीसरे दिन भी रहा जारी


राजेश कुमार वर्मा/सुमन सौरभ सिन्हा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 )। नियोजित शिक्षकोंं का धरना- प्रदर्शन तीसरे दिन भी रहा जारी । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत बीआरसी भवन ताजपुर के परिसर में नियोजित शिक्षको का धरना- प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता समन्वय समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने की एवं संचालन अंचल सचिव अशोक पासवान ने किया। सैकड़ो  की संख्या में उपस्थित शिक्षकोंं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि हम नियोजित शिक्षक सरकार की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहींं । जितने चाहे बर्खास्तगी के पत्र सरकार निकाले हम आंदोलन से पीछे नहींं हटेंगें। वहींं नगर पंचायत के अध्यक्ष मो० शब्बीर आलम ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता और तानाशाही रवैया त्यागकर शिक्षकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करे, पटना के शिक्षकों के बरखास्तगी का पत्र रद्द करे नहीं तो शिक्षकों का आन्दोलन और भी उग्र होगा । मौके पर बिहार प्रा० शि० स० के जिलाध्यक्ष चंदशेखर राय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक सरकार की धमकी की परवाह नही करते। हम अपने हक के लिए जान की बाजी लगा देगें। उक्त मौके पर सभा में  लाल बाबू राय, देवेन्द्र कुमार सिंह, पवन कुमार, संजीव नारायण, राजेश कुमार पाण्डेय, गौतम कुमार, त्रिदेव कुमार, शोभा कुमारी, मंजय कुमार पासवान, तेजेन्द्र प्रसाद सिंह , राजीव कुमार शत्रुध्न सिह, कैलाश कुमार, बिपिन कुमार, एकराम सदरी, बरकत अली , मुजफ्फर आलम , मो० खालिद,  मुन्नी कुमारी,शहनाज प्रवीण, रेहाना बेगम, शबनम खातुन, रौशन आरा,इशरत आरा, नुसरत जबी, नुसरा खातुन, अफगाना खातुन, जिकरा निकहत, अरशदी खातुन, माला कुमारी, गीता कुमारी, रेणु किरण, सावित्री कुमारी, रिकु कुमारी,  विभा कुमारी, निभा कुमारी गीता कुमारी, सुलेखा कुमारी , जावेद अहमद, शिवशंकर  प्रसाद राय , मो० खुरशीद आलम ,तबस्सीर हुसैन, सालेहीन अहमद, कमल पासवान महेश कुमार, राजेश कुमार, आदि शिक्षकों ने भाग लिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live