अपराध के खबरें

ऑनलाइन उपलब्ध होगी परिवार नियोजन के साधन

आसीफ़ रजा

 मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । 
मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सोमवार को लाॅजिस्टिक मैनेजमेंट इंफोरमेशन सिस्टम पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डाॅ. एसपी सिंह ने किया। इसमें जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी प्रखंड सामुदायिक पदाधिकारी , भंडारपाल एवं प्रखंड स्वास्थ्य उत्प्रेरक ने हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण का मकसद परिवार नियोजन के वस्तुओं को आॅनलाईन उपलब्ध कराना है। सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने कहा कि अब जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की खपत व आपूर्ति की जानकारी ऑनलाइन किया जा रहा है। पहले इसका अधतन पेपर या रजिस्टर के माध्यम से किया जाता था लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन हो गयी है। उन्होंने मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भंडारपाल की सराहना करते हुए सभी प्रखंडों को अपने स्वास्थ्य केंद्र में मोतीपुर स्वास्थ्य केंद्र का अनुसरण करने को कहा। स्टेट से आये मास्टर ट्रेनर के शुभदर्शी रौत्रे ने प्रशिक्षण दिया। संसाधनों की आपूर्ति व खपत ऑनलाइन होगी।ट्रेनिंग में बताया गया कि परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत की जानकारी फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है। जिसके माध्यम से जिलास्तर से आपूर्ति को एक सप्ताह के अंदर उठाव करना है। इससे परिवार नियोजन साधन की माॅनिटरिंग भी आसान होगी। जिससे खपत पर भी नजर बनायी रखी जा सकेगी। आशा व एएनएम को भी दी जाएगी ट्रेनिंग यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने प्रखंड के आशा व एएनएम को इसके बारे में जानकारी देंगे ताकि परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों का नियमित आपूर्ति जिलास्तर से लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र व आशा तक किया जा सके। माध्यम से आशा एक एसएमएस का परिवार नियोजनों के साधनों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. एसपी सिंह,एसीएमओ डाॅ विनय कुमार शर्मा, डीपीएम बीपी वर्मा केयर जिला संसाधन ईकाई के डीटीएल सौरभ तीवारी, मृणाल, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम, प्रखंड एम एंड डी , एवं प्रखंड औषधि भंडार पाल मौजूद थे। आसीफ़ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live