राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि शिवशंकर महतो उप प्रमुख वारिसनगर , अध्यक्षता कर रहे हैं प्रमोद कुमार वार्ड सदस्य 14 वारिसनगर , अतिथि के रूप में राजीव कुमार कंप्यूटर प्रोफेसर, विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश प्रसाद लेखापाल नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर, मंच संचालन कर रहे हैं पप्पू कुमार रा. यु. स्वयं सेवक पूसा ,और दूसरे प्रखंड से आए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुकेश कुमार रतन उजियारपुर रवि रोशन कुमार कल्याणपुर ,एवं कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए युवाओं ने जल जीवन हरियाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छता अभियान और फिट इंडिया भ्रूण हत्या इत्यादि मामलों पर अपना विचार प्रकट किया जिसमें से कुछ प्रतिभागियों को उपप्रमुख द्वारा मेडल देकर सम्मानित भी किया गया सम्मानित प्रतिभागी का नाम इंद्रजीत कुमार सिंह, ज्योति कुमारी, राहुल कुमार तथा अंत में कार्यक्रम का समापन वारिसनगर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजीव रंजन कुमार और रवि रंजन कुमार ने किया । कार्यक्रम के समापन के बाद सभी उपस्थित युवाओं एवं अतिथियों को भोजन करा कर विदा किया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुुुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।