मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) ।मोरवा प्रखंड के कश्यप इंटरनेशनल स्कूल चंदौली अमृतपुर के परिसर में विद्यालय के निदेशक प्रवीण कुमार चौधरी, मुखिया पूजा देवी व व्यवसायी छोटे बिहारी की ओर से ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार की उपस्थिति में ताजपुर पुलिस को सहयोग कर रहे है। निकसपुर व सोंगर पंचायत के पुलिस मित्रों के बीच वर्दी, टॉर्च व डंडे का वितरण किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने पुलिस मित्रों से वर्दी के महत्व व जवाबदेही के संबंध में विस्तार से बताया। पुलिस मित्र अमृतपुर तीन पुलिया से लेकर निकसपुर कॉलेज तक देर शाम गश्ती करते हैं।साथ ही अन्य कार्यों में ताजपुर पुलिस को सहयोग करते हैं। मौके पर सरपंच पति रविन्द्र राय, दीप नारायण सिंह, पुलिस मित्र अमृतपुर तीन पुलिया से लेकर निकसपुर कॉलेज तक देर शाम गश्ती करते हैं व अन्य कार्यों में ताजपुर पुलिस को सहयोग करते आ रहे हैं। उक्त मौके पर मोतीलाल चौधरी, रघुनाथ चौधरी, अजय कुमार चौधरी, भवेश चौधरी, शिवचंद्र ठाकुर, धर्मकांत गिरी, सुधीर कुमार, दशरथ साह,अनिल राम, संतोष कुमार राम समेत सभी पुलिस मित्र मौजूद थे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।