समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर समाहरणालय के सभा कक्ष में नित्यानंद राय, माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में आहूत जिला विकास समन्वयन और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न।
समस्तीपुर समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, पथ निर्माण विभाग, बिजली विभाग, जल जीवन हरियाली मिशन, कृषि विभाग, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, बूढ़ी गंडक नदी सौंदर्यकरण, बलान नदी का जीर्णोद्धार, ग्रामीण विकास विभाग, माध्यम भोजन योजना, सामाजिक सुरक्षा, जमाबंदी दाखिल खारिज़, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, आईसीडीएस, कल्याण विभाग, सांसद आदर्श ग्राम योजना, जीविका, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों कि समीक्षा की जा रही है। मौके पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।