राम श्रृंगार के भजनों पर झूमें श्रद्धालु
विशाल भंडारा का हुआ आयोजन
श्रीराम चरित्र मानस नवाह महायज्ञ का हुआ समापन
छाया चित्र : महायज्ञ के समापन के मौके पर आयोजित भंडारा में शामिल श्रद्धालु
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मी नारायण मंदिर, मऊ बाजार परिसर में आयोजित चौथा वार्षिकोत्सव सह राम चरित्र मानस नवाह महायज्ञ के समापन के अवसर पर विशाल भंडारा सह ब्राह्मण भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक महंथ श्री विष्वकशैण रामानुज श्री वैष्णव दास उर्फ पंडित विनोद झा के सानिध्य में आयोजित हुए इस भव्य समारोह के दौरान सर्वप्रथम ब्राह्मणों का पैर धोया गया। इसके उपरांत दक्षिणा देने के साथ भोजन कराया गया। तदुपरांत महायज्ञ व वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें करीब तीन हजार भक्त-श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। अपने प्रकार के इस भव्य व अनोखे अंदाज के कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय लोंगों के साथ ही इलाके के लोग पूरी तन्मयता के साथ अपना बहुमूल्य सेवा भाव प्रकट किया। विशाल भंडारा के इस कार्यक्रम में क्या बड़ा,क्या छोटा, क्या बूढे,क्या जवान सभी मानों पूरी आस्था व उमंग के साथ प्रभु की कृपा प्राप्त करने के लिए संकल्पित भाव से जुटे हुए थे। इस दरम्यान पूरा वातावरण श्रीमन् नारायण नारायण हरि हरि ... की तुमुल ध्वनि से भक्तिमय बना रहा। महंथ सह कार्यक्रम संयोजक श्री विष्वकशैण रामानुज श्री वैष्णव दास उर्फ पंडित विनोद झा ने कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाव में ही भगवान का निवास होता है। इससे सामाजिक कुरीतियों का खात्मा होता है। समापन समारोह के दौरान दूरदर्शन व आकाशवाणी केंद्र दरभंगा के चर्चित लोक गायक राम श्रृंगार सिंह ने अपनी एक से बढ़कर एक सुरलहरियों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने जैसे ही अपनी प्रस्तुति "हे मुरलीधर छलिया मोहन हम भी दिल तुमको दे बैठे...,दरबारी राग कौन ठगवा नगरिया लूटल हो,यह तन विष की बेलरी,गुरू अमृत का खान आदि की प्ररस्तुति दी उपस्थित श्रद्धालु श्रोता भक्ति रस की सरिता में गोतेे लगाने लगे। मौके पर समाजसेवी नवीन कुमार सिंह,कुंदन सिंह,सचिन कुमार सिंह,सज्जन आचार्य,गौतम कुमार,राजेश जायसवाल,अमरनाथ सिंह मुन्ना,पिंटू साह,प्रेमचंद दास,राजू चौधरी,विकास राय,अजीत कुमार,प्रभू पासवान,दिनेश पासवान आदि मौजूद रहे । पदमाकर लाला की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।