दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शिक्षा विहार, भटगामा, दलसिंहसराय के परिसर में डॉ० परमानन्द लाभ के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसका संचालन करते हुए प्रो० पी० के० झा प्रेम ने कहा कि दलसिंहसराय विधानसभा के अंतिम विधायक तथा प्रधम मंत्री के रुप में स्व० राम लखन बाबू सदा याद किये जाएंगे। आज वो नहीं रहें, जिससे यहाँ के लोग मर्माहत हैं। इस अवसर पर माननीय पूर्व विधायक, (उजियारपुर ) दुर्गा प्रसाद सिंह, डॉ० मणिभूषण मिश्र प्रो० सत्यसंघ भारद्वाज, सुमित सुमन, अमिय कश्यप, शुशान्त मिश्र, डॉ० के० एम० झा, प्रभात कुमार, मनीष कुमार, प्रीति प्रियदर्शनी, प्रफुल्ल् चन्द्र मिश्र, विधान चन्द मिश्र, शील मणि चौधरी, मुरारी कुमार झा , शैलेन्द्र प्रसाद आदि ने दो मिनट का मौन रखकर स्व० रामलखन महतो जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।