सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 फरवरी,20 ) । जिंगल बेल के साथ खाद्यान्न बाहन का शुरू हुआ परिचालन। कालाबाजारी पर लगेगी अंकुश ।
जनवितरण के दुकानदार को मिलने वाली खाद्यान्न को पारदर्शी बनाने के लिए अब खाद्यान्न ढोने वाले बाहन को एप के माध्यम से जिंगल बेल के साथ हर गाँव मे भेजा जाएगा। ताकि हर लोगों को ये पता चल सके कि सरकारी खाद्यान्न से भरा ये वाहन है। सरकार के इस दूरगामी योजना में शामिल वाहनों को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर एसएफसी के जिला प्रबंधक सत्येंद्र सिंह भी मौजूद थे।बताया गया कि अब गोदाम से खाद्यान्न लेकर ये वाहन सीधे जनवितरण के दुकानपर जाएंगे वाहन पर जिंगल बेल बजता रहेगा ताकि आम लोगों को भी पता चल सके कि खाद्यान्न दुकानपर आ गयी है और इस तरह के योजना की शुरुआत से खाद्यान्न की कालाबाजारी भी रुक जाएगी। कुणाल कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।