अपराध के खबरें

अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक


राजेश कुमार 'राजू'

मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 फरवरी,20 ) ।मोरवा प्रखंड संसाधन केंद्र मोरवा में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक सुमन कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सभी शिक्षकों को जाने का निर्णय लिया गया।संघ के आह्वान पर प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक बिद्यालयो के शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।साथ ही मैट्रिक की परीक्षा में वीक्षण कार्य बीएलओ, सीआरसी एवं बीआरसी के कार्य से अलग रहेंगे।साथ ही सभी शिक्षको को चट्टानी एकता के साथ हड़ताल में भाग लेने का निर्णय लिया।एवं प्रत्येक दिन बीआरसी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे। मौके पर मो नौशाद आलम, चंद्रशेखर आज़ाद,राजीव कुमार(प्रखंड अध्यक्ष),रामनरेश सहनी, मो तनवीर आलम, राजकुमार चौधरी, ज्ञान भास्कर, रामशंकर कुमार, कृष्ण कुमार पोद्दार, उत्तम सहनी, शैलेश कुमार झा, अमीरचंद चौहान, कृष्ण मुरारी आर्य, रामबाबू चौधरी, बीरेन्द्र कुमार राय,मो सोहराब आलम, लक्षमण राय, पंकज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक बैठक में उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live