शिक्षा के बगैर समाज के किसी भी वर्गों का विकास संभव नहीं है: पूर्व सांसद सीता राम यादव
0
February 10, 2020
बोखरा:-प्रखंड के नयाटोल गांव स्थित रघुनी गोप सुन्दर वती उत्क्रमित उच्च बिद्यालय में सोमवार को मनरेगा योजना से 13 लाख 42 हजार 6 सौ रुपये की लागत से बनने वाली चाहरदीवारी निर्माण कार्य का शुभारंभ पूर्व सांसद सीताराम यादव ने भूमि पूजन कर किया।इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा की शिक्षा के बगैर समाज के किसी भी वर्गों का विकास संभव नहीं है।इसलिए शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य है।उन्होंने कहा की यहां उच्च बिद्यालय होने से नयाटोल के अलावा पुरे खड़का उतरी पंचायत के छात्र छात्राओं को मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी।मौके पर मनरेगा के जेई अजय कुमार ठाकुर,मनरेगा के पीटीए राकेश द्विवेदी,पीआरएस ज्योति कुमार, शिक्षक बिनोद कुमार सिंह, संतोष कुमार रजक, उमेश चन्द्र,शिक्षिका रीना कुमारी,पुनीता कुमारी, वार्ड सदस्य नबल किशोर यादव, नागेन्द्र यादव, तेज नारायण यादव,रमेश पंडित व मोहम्मद मुस्लिम अशोक यादव समेंत कई ग्रामीण मौजूद थे।