राजेश कुमार वर्मा
विभूतिपुर/समस्तीपुर,बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । एन० के० एस० इंटर कॉलेज समर्था कल्याणपुर के संस्कृत विषय के व्याख्याता सुशील कुमार एवं मैथिली विषय के व्याख्याता शिवेंद्र हुए अवकाश प्राप्त। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के समर्था कल्याणपुर स्थित बिहार एन के एस इंटर कॉलेज कल्याणपुर के संस्कृत विषय के व्याख्याता सुशील कुमार एवं मैथिली विषय के व्याख्याता शिवेंद्र कुमार अरुण गत 31 जनवरी को बिहार सरकार के नियमानुसार 60 वर्ष पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर इन्हें महाविद्यालय ने भावभीनी विदाई दी। दुर्भाग्य की बात यह है कि अवकाश ग्रहण करने के बाद ना तो इन्हें सरकार के द्वारा कोई लाभ दिया जा सका और ना ही महाविद्यालय की ओर से प्रबंधन ने कोई लाभ दिया। यह जानकारी विधिवत रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर सुखदेव प्रसाद सिंह ने लिखित रूप विभाग को दी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित