समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21फरवरी,20 ) । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विधानसभा क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली तथा बांदे पंचायत में सड़क, पुल, शमशान घाट का शेड तथा चबूतरा सहित करीब 90 लाख रुपये से निर्मित योजनाओं का उद्घटान फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया l मौके पर राजद के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी का "नागरिक अभिनन्दन " पाग, चादर, माला, मोमेंटो से किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, संचालन समाजसेवी शिव शंकर राय तथा धन्यवाद् ज्ञापन मोo निसार अहमद ने किया l माननीय विधायक ने आज रहीमपुर रुदौली पंचायत में 42.10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क , 40.20 लाख की लागत से निर्मित पुल, 2.55 लाख की लागत से निर्मित चबूतरा तथा बांदे पंचायत में 4.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित शमशान घाट के शेड का उद्घाटन अपने कर -कमलों से किया l इन योजनाओं के उद्घाटन होने से क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। फलतः आम जन में हर्ष व उमंग का आलम है तथा इस पुनीत पहल के लिए लोगों ने स्थानीय विधायक की कोटि-कोटि प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया है l उद्घाटन समारोह के पावन मौके पर अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके निराकरण हेतु आवश्यक वह अपेक्षित पहल किया गया है।अब इस विधानसभा क्षेत्र की 90% सड़कों का कायाकल्प उनके अथक प्रयास से किया जा चुका है तथा शेष 10% बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य भी अगामी 06 महीनें तक पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हूं। सभी प्रमुख सड़कों के अलावे बाईपास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं प्रौद्योगिकी की दिशा में भी सार्थक पहल अनवरत जारी है, और उसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। फलत: समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा सूबे बिहार के अन्य जगह पर भी हो रही है, यह समस्तीपुर के लिए गौरव का पल है l स्थानीय विधायक ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुरूमुखी विकास की रूपरेखा तैयार कर क्रियान्वन का दौर लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी आदि मूलभूत समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता में शामिल है। जब तक विधानसभा क्षेत्र की समस्त समस्याएं दूर नहीं होंगी वह चैन से नहीं बैठेंगे और सदैव विकास की ओर अग्रसर रहेंगे। "उद्घाटन समारोह -सह-अभिनन्दन समारोह" को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, समाजसेवी शिव शंकर राय, रामजपित महतो, राकेश यादव , सुरेश राय, बैजू कुमार राय, मोo शाहनवाज हसीब, मोo निसार अहमद, मोतीलाल सहनी, देवेन्द्र राय, जगदीश राय, गांगो राय, रामदेव महतो, एहसानुल हक चुन्ने, मनोज पासवान, राजेश साह, मोo शौकत, अब्दुल खालिक, महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l समस्तीपुर कार्यालय से सराजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।