जीरादेई/सिवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20 ) । जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय के प्राचार्य सह प्राचीन कुसीनारा का अध्ययन के लेखक कृष्ण कुमार सिंह को वसंत साहित्य उत्सव सह पांचवी साहित्य विरासत यात्रा 2020 के कार्यक्रम में रविवार को विश्व शांति स्तूप राजगीर के परिसर में आयोजक शंखनाद, साहित्यिक मंडली राजगीर द्वारा सम्मानित किये गए । लेखक ने बताया कि इसमें विरासत को उजागर करने वाले लेखकों को सम्मानित किया गया उन्होंने बताया कि सिवान की प्राचीन विरासत को उजागर करने के लिए यह पुरस्कार मिला जिसमें प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र से उक्त संस्था ने सम्मानित की ।यह सम्मान पद्मश्री कलीम आजिज को सादर समर्पित था । शंखनाद के आयोजक राम बिहारी शर्मा, प्रो० लक्ष्मीकांत, पूर्व मुख्यमंत्री के उपसचिव सुबोध कुमार सिंह, डीपीआरओ लालबाबू सिंह राजगीर, डॉ धर्मेंद्र ने संयुक्त रूप से प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया । अंकित कुमार सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।