अपराध के खबरें

जिस जगह पर नेता भाषण देने जाते हैं वहां से रिश्ता जोड़ लेते हैं, लेकिन मैं यह बता देता हूं कि मेरा नानी घर समस्तीपुर है: कन्हैया कुमार

जन गण मन यात्रा के तहत समस्तीपुर पहुंचे युवा नेता कन्हैया कुमार 



राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । नागरिकता संसोधन के खिलाफ कन्हैया कुमार का जन गण मन यात्रा के तहत आज समस्तीपुर कॉलेज के सामने मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । NRC, NPR और CAA के पक्ष में सीपीआई नेता, जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार का समस्तीपुर में सभा  शांतिपूर्ण सफल रहा । कन्हैया कुमार अपने सम्वोधन में विरोध करने वाले को ही चुनौती दे डाली।
उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जो मेरे सभा का विरोध कर रहे और कह रहे है कि समस्तीपुर में सभा नहीं होने देंगे उनको मैं बता देता हूं कि यह शहर उनके पिता का ही नहीं है। उनके नानी का भी घर है । समस्तीपुर में कन्हैया ने कहा कि आजकल चलन है कि जिस जगह पर नेता भाषण देने जाते हैं वहां से रिश्ता जोड़ लेते हैं, लेकिन मैं यह बता देता हूं कि मेरा नानी घर समस्तीपुर है। मैं आप सबों के बीच आकर किसी नेता की तरह कोई लंबा वादा नहीं करना चाहता हूं। यहां से मैं सरकार को चुनौती देने आया हूं, जब ठान लेते हैं तो उसको करके दिखा देते हैं. यही कहेंगे कि सुधर जाइये नहीं तो आपको आपकी नानी घर याद दिला देंगे। नफरत को नफरत से नहीं प्रेम से जीतना होता है, कन्हैया ने कहा कि वह गांधी के विचारों को मानने वाले हैं। वह ऐसा नहीं है कि मारने वाले सांड से वह भीड़ जाए। नफरत को नफरत से नहीं प्यार जीता जाता है. जो गांधी, भगत, अंबदेकर को मानने है वह लोग स्वभाविक हैं कि देशद्रोही नजर आएंगे। खून खराबे की राजनीति क्यों हो रही है। धर्म और पहचान के नाम पर राजनीति इसलिए हो रही है कि देश की बड़ी समस्याओं को लोग भूल जाए । बता दें कि कन्हैया कुमार सीएए और एनआरसी के विरोध में जन-गण-मन यात्रा पर निकले हैं। आगामी 27 फरवरी ,20 को गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में हजारों की तायदाद में समस्तीपुर से लोगों को पहुंचने की अपील की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live