कुमार गौरव को अमेरिका में ईस्टमोंड आउटस्टैंडिंग सीनियर अवार्ड से सम्मानित किया गया
मैरवा/सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । सीवान जिले के मैरवा प्रखण्डान्तर्गत कोड़डा गांव निवासी दुर्गा प्रताप सिंह के बड़े पुत्र कुमार गौरव को अमेरिका में ईस्टमोंड आउटस्टैंडिंग सीनियर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।आपकों बता दें कि यह अवार्ड वलपराइसो यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डीन डब्लू जॉनसन द्वारा सम्मानित किया गया है। आपकों मालूम हो कि साल 2014 में हाईस्कूल सैनिक स्कूल कपूरथला से और इंटरमीडियट की पढ़ाई पाथवे इंटरनेशनल स्कूल गुड़गांव से उतीर्ण पास कर साल 2017 में अमेरिका के शिकागो में वालपेरेजो यूनिवर्सिटी में अपना नामांकन कराया कुमार गौरव ने।और आगे इन्होंने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मेरे द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। और आगे उन्होंने बताया कि वे अपने ज्ञान और अनुभव दोनों का उपयोग अपने स्वदेश भारत आकर अपने देश और राष्ट्र दोनों के विकास में अर्पित करूंगा। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉक्टर टीएन सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री, राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह, प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह इत्यादि सभी गणमान्य लोगों ने व शुभचिंतकों ने कुमार गौरव को इनके इस बड़ी उपलब्धि पर शुभकामनाएं और बधाई दी है। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।