मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 फरवरी,20 ) ।राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय कुमार सहनी ने गुरुवार को मोरवा विधानसभा क्षेत्र के मोरवा प्रखंड के मोरवा उत्तरी, मोरवा दक्षिणी, सारंगपुर पूर्वी, सारंगपुर पश्चिमी,निकसपुर, गुणाई बसही, हरपुर भिंडी, लड़ुआ,बनबिरा, इन्द्रवारा आदि पंचायतों के विभिन्न गांवो का दौरा किया। जहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनी। अधिकांश ग्रामीणों ने पेजल की समस्या को रखा। प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में बंद पड़े चापाकल (पीएचईडी) विभाग के द्वारा गाड़े गए थे। आज मरम्मती के अभाव में बंद पड़ा हुआ है। इन समस्याओं को लेकर प्रदेश सचिव के नेतृत्व में एकादश शिष्ट मंडल की टीम के लोगों ने चापाकल (पीएचईडी) विभाग की समस्या को सुनने के बाद जरूरी चापाकल की सूची नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,एवं अभियंता प्रमुख लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण बिहार,पटना को भेजा। मौके पर अजय कुमार सहनी ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है। जल्द ही क्षेत्र में विकास की योजना धरातल पर दिखेगी। चुनाव के समय से ही वे कहते आ रहे है कि सिचाई, सड़क व पेजल उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा निर्धन, गरीबों और असहाय के लिए पेंशन व आवास दिलाने के लिए प्रयासरत है। सभी धर्मों का सम्मान करने की बाते कही। शिष्ट मंडल में लालबहादुर पंडित, दिनेश चौधरी निषाद (राजद प्रखंड अध्यक्ष), रूपेश कुमार सहनी,तुलसी देवी,सुरेश सहनी,जय जय ठाकुर (जिला अध्यक्ष व्यपारमण्डल), अनिल ठाकुर, जय प्रकाश राय,सुरेश प्रसाद,पिंटू कुमार राय,संजय कुमार झा"बाबा",आदि लोग शामिल थे। राजेश कुमार राजू के साथ दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।