अपराध के खबरें

दीन बंधु सुरूचि सेवा संस्थान के टीम ने चलाया समस्तीपुर में स्वच्छता अभियान


नगर परिसद् पर करारा तमाचा, स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों की मची लूट 

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के शहरी क्षेत्र में साफ सफाई अभियान नगर परिषद के सभापति के साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद सही ढ़ंग से नहीं कर पा रहे है । जिससे शहरवासियों को शहर की सड़कों पर कुड़े कचरे के उपर चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है । आप समस्तीपुर के किसी भी सड़क, गली या मोहल्ला से गुजर रहे है तो आपको कचरे के ढेर देखने को मिल ही जाएगा। बीएड कॉलेज के सामने वाली सड़क मार्ग का हाल तो इतनी बुरी है की पैदल यात्री घुटने भर पानी की बदबू में चलने को मजबूर हैं । वहीं समस्तीपुर नगर परिषद् जिसके ऊपर बिहार सरकार लाखों रूपये सालाना खर्च करती है। इस पर तमाचा जड़ते हुऐ स्वच्छ समस्तीपुर, स्वस्थ्य समस्तीपुर की जिम्मेवारी उठाते हुऐ दीन बंधू सुरुचि सेवा संस्थान के प्रमुख सात्विक सक्सेना ने समस्तीपुर शहर को गंदगी और कुड़े कचरे से निजात दिलाने के लिए हरेक रविवार को अपने टीम के साथ शहर की सड़कों को साफ सफाई के साथ ही कुड़े का उठाव करने का काम की शुरूआत किया है । स्वच्छता अभियान जैसे एक सराहनीय कार्य शुरू किया है जो कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को सुबह 07 बजे से 10 बजे चलाया जाता है।
टीम का मानना है कि समस्तीपुर में हर चौक चौराहे के पास सालों से फेंके जा रहे कचरों को साफ नही करने से बहुत सारे आदमी बीमार पड़ रहे हैं। नगर परिषद् समस्तीपुर के द्वारा क़भी ब्लीचिंग पाऊडर की छिड़काव नहीं किया जाता है, और नाही ठीक तरीक़े से साफ सफाई कराई जाती है । रविवार के दिन टीम दीन बंधु ने शहर के टूनटूनिया गुमटी पैदल पुल पर सफाई अभियान चलाया गया।
टीम दीन बंधु का कहना है कि ऐसा महसूस होता है की जब से ये पुल चालू हुई है तब से आज तक कभी रेलवे ने साफ नही करायी है।
टीम दीन बंधु के द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य के लिए पूरे टीम बधाई के पात्र है। ऐसा शहर वासियों का मानना है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live