पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 फरवरी,20 ) । विश्व सनातन संसद के संस्थापक अध्यक्ष प्रख्यात चिकित्सक डॉ विजय राज सिंह ने शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान के शुभारंभ को ऐतिहासिक कदम बताया बिहार की राजधानी पटना के आशियाना नगर रामनगरी मोर अभियंता नगर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ विजय राज सिंह ने कहा कि समाज में जहा किसी को किसी के लिए कोई वक्त नहीं है ऐसे समय में भूषण कुमार सिंह बबलू और मुकेश कुमार सिंह के द्वारा प्रारंभ किया गया संस्थान सही मायने में बिहार के निर्धन सह मेधावी छात्रों के लिए एक गुरुकुल जैसा ही होगा उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि एटीएस डीआईजी विकास वैभव बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह ग्लोबल राज प्रोडक्शन के शैलेश कुमार सिंह डीके सिंह अनिल राज सिंह समेत तमाम टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे संस्थान के लिए वे तन मन धन से सदैव आगे आएंगे आयोजित समारोह में अधिवक्ता ओम कुमार सिंह फिल्म निर्मात्री साधना सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे । अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।