अपराध के खबरें

शौचालय की प्रोत्साहन राशि मे लूट खसोट के साथ ही भारी अनियमितता


राजीव रंजन कुमार

सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । सारण जिले के युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में शौचालय के प्रोत्साहन राशि के नाम पर भारी लूट खसोट के साथ ही अनियमितता बरती जा रही है । जहां छपरा जिले के सदर प्रखंड में नैनी पंचायत के स्वछग्रही होने के द्वारा अपना कार्य नहीं करती है और अपने पति के माध्यम से नजायज वसूली कराई जाती है। और सही तरीके से अपना कार्य भी नहीं करती है और अपने पति के द्वारा ही सभी कार्य करवाती है जहां पति के द्वारा इस पंचायत में केवल पुराने शौचालय को ही दुधारू गाय बनाकर अपनी पत्नी का विकास मॉडल दिखा रहे हैं आमजनता को।आखिर यह कहां का विकास है जहां केवल पुराने शौचालय का भुगतान किया जाए और ग्रामीणों को नया शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन नहीं दिया जा रहा है और जो ग्रामीण कहीं से कर्ज़ लेकर कर शौचालय का निर्माण भी कराते हैं तो उनका जियो टैगिंग करने के लिए इनके पति से आग्रह करने के बाद भी जियो टैगिंग जल्द नहीं हो पाता है।और इनके पति कहते हैं कि मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर का बेहद खास खास आदमी हूं। इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए संजय कुमार युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सारण ने कहा कि मैं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और अपने जिला पदाधिकारी से मांग करता हूं कि सदर प्रखंड मे ऐसे पतिदेव के आतंक से मुक्त दिलाई जाए आमजनता को और इसकी जांच अविलंब जिला के वरीय पदाधिकारी से कराई जाए और जो भी ग्रामीण नए शौचालय का निर्माण करा रहे हैं उन सभी का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live